शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में दीक्षारंभ समारोह संपन्न

76

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जुलाई से 3 जुलाई तक दीक्षारंभ समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में संस्थान का परिचय एवं विजन की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय में संचालित संकाय से संबंधित विषय की जानकारी एवं स्टाफ द्वारा परिचय प्रदान किया गया।एन ई पी 2020 के अनुसार शैक्षणिक संरचना और परीक्षा प्रणाली की जानकारी श्री राजकुमार सिगौर द्वारा प्रदान की गयी। द्वितीय दिवस में श्री राजकुमार सिगौर द्वारा शैक्षणिक विनिमय और दिशा निर्देशों से अवगत करवाया गया, डॉ घनश्याम झारिया द्वारा भूगोल विभाग का भ्रमण करवाया गया व प्रयोगशाला उपकरणों की जानकारी दी गयी, डॉ प्रशांत यादव द्वारा क्रीड़ा विभाग द्वारा संचालित होने वाली गतिविधियों एवं उपलब्ध खेलकूद सामग्री की जानकारी प्रदान की, डॉ गरिमा छाबड़ा द्वारा पुस्तकालय का भ्रमण करवाया गया व उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गयी, डॉ घनश्याम झारिया द्वारा कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व प्लेसमेंट सेल से अवगत करवाया गया। तृतीय दिवस में डाॅ नवीन कुमार हरदहा द्वारा स्वास्थ्य और कल्याण अभिविन्यास, सुरक्षा और बचाव संबंधी जानकारी, श्री राजकुमार सिगौर द्वारा सांस्कृतिक उत्सव और प्रर्दशन, डॉ विजय मौर्य द्वारा सूचना का अधिकार और लोक सेवा गारंटी, डॉ प्रशांत यादव द्वारा खेल और फिटनेस गतिविधि , डॉ घनश्याम झारिया द्वारा अनुसंधान के अवसरों का परिचय, डॉ गरिमा छाबड़ा द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन (रोकथाम, निषेध, निवारण अधिनियम 2013),श्री विजित मेश्राम द्वारा विघार्थी क्लबों और सोसायटी का परिचय, श्री संदीप चौरसिया द्वारा साइबर और बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गयी।इस तीन दीक्षारंभ समारोह का सफलतापूर्वक संचालन श्री राजकुमार सिगौर द्वारा किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.