पीएम जनमन अभियान के तहत 4 स्थानों पर लगे शिविर
मंडला 7 जनवरी 2024
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक बैगा बस्तियों में शिविरों का आयोजन कर बैगा परिवारों को शासन की योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। 7 जनवरी को मवई के सुरजपुरा, मोहगांव के उमरिया एवं खैरी माल तथा नारायणगंज के कापा ग्राम में विशेष शिविर आयोजित किए गए जिनमें बैगाओं को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पात्रता पर्ची, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं से आच्छादित करने की कार्यवाही की गई। शिविरों के दौरान सिकलसेल एनीमिया की जांच की गई तथा दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही अन्य योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन किया गया। शिविर में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज इन ग्रामों में लगेंगे शिविर
बैगाओं के आधार कार्ड बनाने के लिए 8 जनवरी को जिले के 9 ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज बिछिया के घोंट एवं सिझौरा, बीजाडांडी के मानिकसरा, घुघरी के बनिया, मवई के मझगांव, मोहगांव के सुडगांव एवं गिठार, नारायणगंज के मुकासखुर्द तथा निवास के भानपुर बिसौरा ग्राम में शिविर लगाए जाएंगे।