बिछिया तहसील के समस्त कोटवारों द्वारा घटिया वर्दी के बहिष्कार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बिछिया तहसीलदार के हाथों सौंपा गया है

118

दैनिक रेवांचल टाइम्स बिछिया मंडला संगठन के बिछिया तहसील अध्यक्ष राजेंद्र पड़वार के नेतृत्व में जिला संगठन प्रभारी कुंवर दास धारवैया ,तहसील सचिव संपत दास एवं मीनाबाई, रामनाथ विश्वकर्मा, हरिदास एवं कोटवार गण बड़ी संख्या में कोटवार उपस्थित रहे।
जिले के सभी तहसील और उपतहसील कार्यालयों में सौपा गया ज्ञापन
संगठन के मार्गदर्शक पी.डी.खैयवार एवं प्रदेश प्रवक्ता शंकर दास पड़वार ने जानकारी दी है,कि इस तरह का ज्ञापन कार्यक्रम प्रांतीय आह्वान पर जिले के मव ई,नैनपुर,मण्डला, बीजाडांडी, नारायणगंज,निवास, मोहगांव,घुघरी,अंजनिया जैसे सभी तहसील और उपतहसील कार्यालयों में कोटवार साथियों ने अपने-अपने तहसील अध्यक्षों के नेतृत्व में भारी बारिश के बीच भी ज्ञापन सौंपा है। इसके ठीक बाद संक्षिप्त बैठक करके सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया है,कि सरकार के द्वारा घटिया वर्दी को हम कोटवारों को जबरेन थोपा जाएगा तो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरवीर सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी भोपाल की धरती में घटिया वर्दी बहिष्कार एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर उग्र से उग्र आंदोलन के लिए समस्त कोटवार तैयार हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.