पी ऍम श्री शा.हा.से.स्कूल सलीवाड़ा में जन कल्याण महोत्सव के तहत् केरियर काउंसलिंग का आयोजन

9

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर लोक शिक्षण संचानालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी मंडला के निर्देशानुसार पी एम श्री शास हॉयर सैकंडरी स्कूल सालीवाडा जिला मंडला में जनकल्याण महोत्सव के अंतर्गत केरियर काउंसलिग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाना है। उक्त कर्यक्रम मे जिले से आए अधिकारी संजय सिंगोर एवं सत्यजीत सिंह पटेल करियर कॉउंसलर ने छात्र छात्रों को करियर के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दिया गया।प्राचार्य शास.पी.एम.श्री हायर सेकंडरी स्कूल सालीवाडा एवं कॅरियर कॉउंसलर के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को उनके जीवन के केरियर अवसर के बारे में सराहनीय मार्गदर्शन दिया। छात्रों को कक्षा दसवीं के बाद विषय के चुनाव एवं उससे संबंधित करियर के बारे में अवगत कराया और कक्षा बारहवीं के पश्चात उनके लिए उपलब्ध अवसरों तक पहुंचने के लिए सही मार्ग की जानकारी दी। इस दौरान संस्था के शिक्षक प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने सहभागिता की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.