कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
मंडला 23 दिसंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के नवम्बर माह में हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण के लिए 16 विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लगातार शिकायत निराकरण में संतुष्टि स्तर को बेहतर रखें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थिति थे।
नवम्बर माह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जिला आयुष अधिकारी डॉ. गायत्री आहके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निवास शिवा सिंह लोधी, प्राचार्य आईटीआई आरएस वरकड़े, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग अयुब खान, जिला योजना अधिकारी क्षमा सराफ, जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग चंद्रशेखर धुर्वे, प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे, अग्रणी शाखा प्रबंधक सुजय कुमार, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना ऊषा चौधरी, सहायक संचालक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक दिलीप कुमार श्रीवास, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग रोहित बड़कुल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।