सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं – अध्यक्ष श्री अभय मनोहर सप्रे

9

हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही करें

सर्किटहाउस मंडला में सड़क सुरक्षा को लेकर ऑन रोड सेफ्टी की बैठक संपन्न हुई

 

मंडला 29 दिसंबर 2024

पूर्व न्यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष श्री अभय मनोहर सप्रे ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क और परिवहन मानव जीवन के लिए एक अभिन्न अंग बन गई है। सड़क परिवहन मानव जीवन को गति प्रदान करती है, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु अत्यंत चिंता का विषय है। इसलिए दोपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य बांधें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पूर्व न्यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष रविवार को सर्किटहाउस मंडला में आयोजित ऑन रोड सेफ्टी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

पूर्व न्यायाधीश एवं सुप्रीम कोर्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री अभय मनोहर सप्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। इस अभियान में संतुलित गति में वाहन चलाने, हेलमेट पहनने, सीटबेल्ट लगाने, सड़कों के सांकेतिक चिन्हों का पालन करने और शराब के नशे में वाहन न चलाने के बारे में जानकारी दी जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे सभी नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी मिल सके। अध्यक्ष श्री अभय मनोहर सप्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाना है, जिससे प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु कम हो सके। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु में बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट पहने वाहन चलाने वाले की संख्या ज्यादा होती है इसलिए बिना हेलमेट पहने और बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मोटरव्हीकल एक्ट के नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। इसके लिए विशेष पखवाड़ा चलाया जाए। वाहनों की फिटनेस, बीमा एवं वाहन चालकांे के लायसेंसों की जांच की जाए। जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने इसका कॉलेज, स्कूल और अन्य माध्यमों में जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष श्री अभय मनोहर सप्रे ने बताया कि भारत की तुलना में जापान, जर्मनी और अमेरिका में होने वाली सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने वाले लोगों की संख्या कम होती है, इसका कारण है कि वहां वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग किया जाता है। इसलिए सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट का हमेशा उपयोग करने के लिए निर्देशित करें। जिससे सभी नागरिक हेलमेट और सीटबेल्ट को अपने व्यवहार में ला सकें और वाहन चलाते समय सभी नागरिक सुरक्षित रहें। इसके लिए नागरिकों को सड़क दुर्घटना व हादसों का उदाहरण देकर समझाईश दें। इस अवसर पर जिले में निर्माण किए जा रहे मुख्य सड़कों के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण करने पर सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए गुणवत्ताहीन सड़कों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए।

सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष श्री अभय मनोहर सप्रे ने कहा कि सभी शासकीय सेवक जो कार्यालय आने के लिए वाहन का उपयोग करते हैं उन्हें हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर कार्यालय आने के लिए निर्देशित करें। जिससे शासकीय सेवक अन्य नागरिकों के लिए एक उदाहरण बन सके। उन्होंने जिले के सभी वाहनों के बीमा, फिटनेस और वाहन चालकों के लायसेंसों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसी भी स्थिति में दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवारों को बीमा की सहायता राशि प्रदान करने में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के प्रकरण पुलिस विभाग के द्वारा निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत किया जाए जिससे पीड़ित परिवार को समय पर मदद मिल सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में लगातार वाहनों की जांच की जाती है। अपूर्ण व बिना लायसेंस धारक द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही भी की जाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे जिले के नागरिक यातायात के प्रति जागरूक हो सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.