सीईओ जिला पंचायत ने किया ट्रेंचिंग ग्राऊँड का निरीक्षण
मंडला 1 जनवरी 2025
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ट्रेचिंग ग्राऊँड निरीक्षण किया। ट्रेचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने आधुनिक मशीनों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर गीले तथा सूखे कचरे को पृथक-पृथक संग्रहित करें। कचरा प्रसंस्करण केन्द्रों को संचालित करते हुए गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया ली। इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सीमा पटले, सीएमओ नगरपालिका गजानंद नाफडे़ सहित संबंधित उपस्थित थे।