अंजनी के ग्राम खाल्हे टोला की रोड आजादी के बाद भी विकास से अछूता नही बन पा रही रोड

28

रेवांचल टाईम्स – मंडला, देश एक तरफ 21 वी सदी में है और डिजिटल इंडिया बनने जा रहा है पर मंडला जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आखिरकार विकास कब तक पहुँच पायेगा ओर सरकार की सरकारी जनहितकारी योजनाएं कब तक लोगों तक पहुँच सकेंगी और कब तक गांव के एक एक कोने तक मे बसे लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा अधिकार के साथ मिल पायेगा आज भी जिले के अनेक गांव ऐसे है जो बारिश के मौषम में उनसे संपर्क टूट जाता है या फिर उन ग्रामो तक लोग वाहनों से नही पहुँच पा रहे हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मवई में आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी लोग अपनी मुलभूत सुविधाएं से वंचित नजर आ रहे है और मवई घुघरी निवास के अंतर्गत आने वाले अनेक ऐसे ग्राम पंचायतों के ग्राम है जहाँ पर आज भी विकास नही पहुँच सका है और ग्रामीणों का बरसात में आवागमन करना दूभर हो जाता हैं, ग्राम पंचायत अंजनी के ग्राम अंजनी माल से जाने वाली मार्ग खाल्हे टोला की ओर अंजनी कार्यालय में रोड दूरी 3 कि.मी.से 4 कि.मी. की दूरी लगभग में स्थित खाल्हे टोला जो कि अनुसूचित जनजाति बैगा बस्ती ग्राम खाल्हे टोला में लगभग 6 – 7 मजरे टोला मोहल्ला बसा हुआ है जिसमें आज भी निवासरत लोग जिनकी जनसंख्या लगभग 650 से 700 की है बाजार मोहल्ला से लेकर हर कार्य करने के लिए अंजनी बस स्टैंड जाने के लिए इसी मार्ग से जाना पड़ता है, जब चुनाव होते है तो चुनाव से पहले हर पार्टी के नेता आते है और वादा करके चले जाते हैं कि रोड सबसे पहले बनवाएंगे जब वोट ले लेते हैं और जीतने के बाद सरपंच विधायक मंत्री बन जाते हैं तो सब भूल जाते हैं। सालो गुजर गए पर अभी तक रोड नहीं बन पाई है वर्तमान में देखा जाए तो अधिक वर्षा होती है नदी नाले की जैसे रोड में पानी बहते नजर आता है, गांव के बच्चे गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी हेतु अस्पताल तक ले जाना होता है तो एंबुलेंस भी घर मोहल्ले तक नहीं आ पाती है, अनेक बार मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरना दुर्घटना होना आम बात हो गई है फिर भी ग्राम पंचायत कोई करवाही नहीं कर रही है स्कूल के बच्चे शिक्षा अध्ययन करने जाते हैं एवं समस्त ग्रामवासी पैदल जाते हैं तो पैदल चलते तक नहीं बन पाता इतनी रोड की कंडीशन खराब है शासन प्रशासन को अनेकों बार आवेदन दे चुके हैं पर भी किसी प्रकार की कोई इस रोड के बारे में कार्रवाई नहीं हो रही।
हम समस्त ग्रामवासी इस मोहल्लेवासी यह मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री रोड बनवाने की कृपा करें एक बार पुनः सरकार तक जानकारी पहुंचाना चाह रहे हैं कि इस रोड को अतिशीघ्र बनवाने की कृपा करें जिससे आवागमन की साधन बन सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.