रसोईयों की निवास बैठक में सरकार को घेरने का लिए निर्णय
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला रसोईया उत्थान संघ समिति मध्यप्रदेश के आवाहन पर निवास विकासखंड मुख्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों की बैठक रविवार 2 फरवरी को निवास में रखी गई ।
प्रदेश संगठन के संरक्षक पी. डी. खैरवार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया है,कि रसोईयों के द्वारा अपनी छोटी-छोटी मांगों को लेकर चालीसों वर्षों से सरकार के सामने अनगिनत बार हाथ फैलाने मजबूर होना पड़ रहा है। बावजूद सरकार रसोईयों के हित में कोई अच्छा निर्णय नहीं ले पा रही है।अब तो 62 वर्ष की आयु पूरी किए बगैर ही काम से निकाल दिए जाने जैसे रसोईया विरोधी कार्यों को सरकार अंजाम देने में लगी हुई है।जिससे रसोईयों का परिवार आर्थिक रूप से ही नहीं सामाजिक, शैक्षिक और हर तरह से भी बहुत ज्यादा पिछड़ता जा रहा है। सचिव गंगोत्री विश्वकर्मा का कहना है,कि जब-जब चुनाव आते रहे हैं ,मांगों को पूरा करने आस्वासन देकर सरकार के द्वारा लॉलीपॉप थमा दिया जाता रहा है। चुनाव हो जाने के बाद अत्यंत कम मानदेय को भी सही समय पर नहीं दिया जा सकता है।
संगठन मंत्री कुंवर सिंह ने कहा, कि रसोइयों का मानदेय समय पर दिये जाने,
स्कूलों में कम दर्ज संख्या होने पर या अन्य कोई भी कारण होने पर भी नहीं निकाले जाने,दुर्घटना बीमा दिये जानेस वेतन कम से कम बीस हजार रुपए महीने दिये जाने, रेगुलर किये जाकर 12 महीनों का वेतन दिए जाने जैसी मांगों को पूरा कराने शासन-प्रशासन का घेराव शीघ्र ही किए जाने निर्णय लिया गया है बैठक में कार्यालय सचिव सुरेश बघेल, संगठन मंत्री कुंवर सिंह मरकाम,सचिव गंगोत्री विश्वकर्मा,
बबली बाई, भुखिया, गुड्डी ,गीता, अनीता, शांति ,सोना ,पार्वती, फुलिया, सोनिया, रामवती, श्यामकली , जमुना ,कलाबाई ,श्याम भजन, कुंवर सिंह सुखशेन यादव, राम प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में रसोइए उपस्थित रहे।