ठरका-टिकरवारा मार्ग पर बनेगा स्वागत गेट पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने किया भूमिपूजन
मंडला 3 फरवरी 2025
ग्राम ठरका में मंडला-सिवनी सड़क से हिरदेनगर को जोड़ने वाली सड़क पर स्वागत गेट का निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही ग्राम में एक नवीन रंगमंच भी बनेगा। बसंत पंचमी के अवसर पर म.प्र. शासन की पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने दोनों नए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए गर्व करने का दिन है, आज से दो दशक पहले यह मार्ग कच्चा और धूल भरा हुआ करता था, लेकिन अब इसमें हम गर्व के साथ चल सकेंगे। हमारा प्रयास है कि ग्राम में स्थित सतबहनी माता मंदिर के सामने भी भव्य प्रवेश द्वार बने। उन्होंने कहा कि ठरका-टिकरवारा-हिरदेनगर मार्ग का चौड़ीकरण होने पर इस मार्ग पर ट्राफिक बढ़ेगा इसके लिए हमने इस सड़क पर डिवाईडर बनाने का निर्णय लिया है, जिससे ने केवल मार्ग का सौर्न्यीकरण होगा वरन दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शकुन जंघेला, नगर पंचायत बम्हनीबंजर की अध्यक्ष श्रीमती मीना हरदहा, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मीना सिंगौर, ग्राम टिकरवारा की सरपंच श्रीमती श्रद्धा कवरेती, ग्राम पंचायत ठरका की सरपंच श्रीमती मुक्ता मरावी, सीईओ जनपद पंचायत मंडला श्री विनोद मरावी सहित अन्य गणमान्यजन तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
