महाविद्यालय अंजनिया में मनाया गया विश्व ध्यान दिवस
मंडला 21 दिसंबर 2024
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार सिंगौर द्वारा विद्यार्थियों को तनाव, क्रोध, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा आदि से मुक्ति पाने के लिए ध्यान की आवश्यकता एवं महत्व पर विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में ध्यान को अपनाने एवं नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. प्रशांत यादव द्वारा विद्यार्थियों को ध्यान, तनाव, एकाग्रता, सेल्फ अवेयरनेस एवं लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ. विजय मौर्य, डॉ. घनश्याम प्रसाद झारिया, डॉ. गरिमा छाबड़ा एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।