गंदगी करने पर व्यापारियों के कटे चालान
मंडला 21 दिसंबर 2024
मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका सीमा क्षेत्रांतर्गत माहिष्मती के पास स्थित दुकानों के व्यापारियों को पॉलीथीन, डिस्पोजल का उपयोग एवं भंडारण न करने की समझाईश दी गई। साथ ही मछली मार्केट में खुले में मांस/मछली विक्रय करने पर एवं सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने पर व्यापारियों के चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 6900 रूपये का चालान काटा गया। न. पा. परि. मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा द्वारा नगरवासियों एवं व्यपारियों से अपील की गई है कि नो सिंगल यूज नो पॉलीथीन का उपयोग एवं भंडारण न करें। बाजार जाते समय थैले का उपयोग करें। चालानी कार्यवाही के दौरान एस.सी. चौधरी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, पुष्पेन्द्र पाण्डेय वार्ड सुपरवाईजर उपस्थित थे।