सायबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” के तहत अजनियां पुलिस का वृहद जागरूकता कार्यक्रम शासकीय महाविद्याल अजनियां माधोपुर मांद बोकर अहमदपुर आदि गांव में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

43

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सायबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” चलाया जा रहा हैं। अभियान के अंतर्गत अजनियां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं।

इसी क्रम मे माधोपुर अंजनिया बोकर मांद अहमदपुर आदि गांव में चौकी प्रभारी के निर्देशन पर द्वारा सायबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद लगभग 200 छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव और व्यावहारिक उपायों के बारे मे जानकारी दी गई । इसी के साथ ही सोशल मीडिया, मोबाईल उपयोग के दौरान रखने वाली सावधानियों “सेफ क्लिक” के उद्देश्य का व्याख्यान किया गया व दिन प्रतिदिन नई-नई तकनीकों से रूबरू होने पर सावधानी बरतने एवं जल्दबाजी में ठगी का शिकार न होने के बारे चेताया गया । सायबर ठगी से बचने का एकमात्र समाधान, इसके संबंध में जानकारी, सतर्कता और जागरूकता ही है किसी भी प्रकार का ऑनलाइन काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखने के बारे मे चर्चा की गई।

साथ ही वर्तमान मे हो रहे नए तरीके से किए जा रहे फ्रॉड जिसमे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लीकेशन, APK फाइल के माध्यम से हो रहे व्हाटस्प हैक, निजी जानकारी आनलाईन साझा करने से बचने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान ईमेल या संदेशो से दूर रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक/रिफन्ड आफ़र आदि से बचने, फर्जी कॉल, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, जॉब स्कैम एवं Matrimonial वेबसाईट, पेन्शनरर्स को बैंकिंग संबंधी सावधानी द्वारा आप कैसे ठगी का शिकार हो सकते है इत्यादि की जानकारिया दी गई एवं इनसे बचाव के बारे मे भी बताया गया व अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया व किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ़्राड हो जाने पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन न 1930, गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर शिकायत करने की भी जानकारी दी गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.