कियोस्क सेंटर संचालकों की मनमानी झेल रहे ग्रामीण…

31

किराया लगाकर भी कर रहे अवैध रूप से अधिक अतिरिक्त शुल्क…
कियोस्क संचालक से लेकर शाखा प्रबंधक तक जानकर बन रहे अंजान..
ग्रामीण हो रहे हलाकान…

रेवांचल टाइम्स मंडला- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले में यूं तो आदिवासी अंचल में अनेक समस्या व्याप्त है जिसकी शिकायत लेकर ग्राम वासी ग्राम से लेकर जिले तक अपनी गुहार लगाते नजर आते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर जमीनी स्तर पर केवल कागजों को उपर से नीचे भेज दिया जाता है और जिनकी शिकायत लेकर गांव वाले उच्च अधिकारी को शिकायत करते हैं, आखिर में जांच की जिम्मेदारी उन को दे दी जाती है जिनकी शिकायत ग्रामीण उच्च अधिकारी को करते हैं तो ये समस्या सुलझेगी कैसे और कार्रवाई होगी भी तो कैसे..
जब बिल्ली को ही दूर की रखवाली दे दी जायेगी..
ऐसा ही नया मामला तहसील मुख्यालय घुघरी के सेंट्रल बैंक के कियोस्क का सामने आया है जहां पर सेंट्रल बैंक के द्वारा कियोस्क सेंटर संचालन के लिए कियोस्क आई डी तो ग्रामीण अंचल की दी गई है लेकिन सभी कियोस्क संचालक मुख्यालय में ही बैठकर सारे लेने-देन करते नजर आ रहे हैं जिसकी जानकारी स्वयं शाखा प्रबंधक को भी है लेकिन शायद नोटों की चमक कहें या फिर कियोस्क संचालक के राजनीतिक संरक्षण के चलते उनकी न तो आई बंद की जाती है और न किसी प्रकार से कोई कार्रवाई की जाती है,
वहीं जब इस विषय पर कुछ ग्रामीण जनों से बात की गई तो पता चला कि कियोस्क संचालन मुख्यालय में तो होता ही है उसके अलावा अतिरिक्त शुल्क भी एक हजार रुपये में दस रूपये का अतिरिक्त शुल्क भी वसूली जाती..

इनका कहना है..
हमें पैसे निकलवाने होते हैं तो हम सलवाह जाते हैं और जो पैसा की जरूरत होती है उतना तो निकालते ही साथ में कोयॉस्क वाले को भी ऊपर से देना पड़ता है, जबकि कियोस्क का संचालन ग्राम पंचायत पाटन के नाम से है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है तो क्या कर सकते हैं..
हरियो बाई
ग्रामीण पाटन घुघरी

खजरी में कियोस्क सेंटर चलाने का है लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार से कोई सुविधा नहीं है,
हम खुद अग्रवाल भोजनालय के बगल में जाते हैं पैसा निकलवाने जहां पर हमसे हजार रूपये में दस से लेकर अतिरिक्त भी राशि ली जाती है..जबकि वो कियोस्क सेंटर खजरी में होना चाहिए लेकिन हमारी जरूरत है तो क्या करें अतिरिक्त शुल्क देना ही पड़ता है..
श्यामली बाई
ग्रामीण खजरी घुघरी
वहीं जब इस विषय पर एल.डी.एम से जानकारी लेना चाही गई तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया..

Leave A Reply

Your email address will not be published.