मवई में नव निर्माण ठेकेदार की चल रही मनमानी से लोगो और छात्रो का आवागमन में हो रही परेशानी

34


रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खंड भुआ बिछिया में दिनांक 18/7/2025 दिन शुक्रवार को जबलपुर रायपुर नेशनल रोड शर्मा होटल से मवई मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है जहां पर पुल पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां किसी तरह डायवर्सन नहीं बनाया गया है और रोड में बड़ी-बड़ी गिट्टी डाल दी गई है और कार्य बंद कर दिया गया है जिसमें टिकरिया कुडैला बाघंडी खैरी के छात्र-छात्राओं को घोंटा स्कूल आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि kg1 से 12वीं तक के स्कूल ग्राम घोंटा में संचालित है पुलिया में डायवर्सन ना होने के कारण 20 से 25 ग्राम के नागरिकों एवं राहगीरों को सिझोरा बिछिया आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि ग्राम के लोगों का बैंक एवं अस्पताल के वगैरा सभी कार्य सिझोरा बिछिया में ही होता है क्षेत्र की समस्या को देखते हुए बिछिया भाजपा मंडल के महामंत्री नरेश राजपूत मवई भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद मानिकपुरी बिछिया मंडल मंत्री रुदन झारिया जी भाजपा युवा नेता पिंटू साहू पूर्व जनपद सदस्य कमल सिंह पट्टा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता खेमकरण पणवारजी अकल दास निहाल साहू राजेंद्र मौगरे रवि टांडिया विवेक टांडिया किशोर मगरे सुमित जी एवं अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों ने
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया जिला मंडला को ज्ञापन स्वरूप आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें अनुविभागी अधिकारी राजस्व शिक्षा के द्वारा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि गढ़ एवं वरिष्ठ जनों से हमारा विशेष निवेदन है कि यह मूलभूत समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु सहयोग प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.