फटाखा/विस्फोटक सामग्री का निरीक्षणः- मुख्यमंत्री के निर्देशन पर

101

 

दैनिक रेवाचंल टाइम्स – कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के द्वारा निर्देश फटाखा फैक्टरी/ विस्फोटक सामग्री जिले में संचालित फेक्टरी/ स्टोर के संबंध में दिए निर्देशों के परिपालन में आज डिंडौरी जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मुड़की गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित फटाखा भंडारकक्ष का निरीक्षण किया गया। विस्फोटक अधिनियम 1884 और उसके अधीन बनाए गए नियमों के उपबंधों तथा इस अनुज्ञप्ति शर्तों के अधीन रहते हुए कब्जे में रखने एवं उनके विक्रय करने के लिए इमामुद्दीन पिता हिसाबुद्दीन को लायसेंस 2007 में जारी किया गया है। जिसकी क्षमता 25 किलोग्राम तक सामग्री रखने की क्षमता प्राप्त है। लायसेंस धारक इमामुद्दीन ने बताया दीपावली से बचे फटाखे स्टोर में रखे हुए हैं जो क्षमता से कम हैं। अग्नीशामक व व्यवस्थित रखने के आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार में जिले के 225 लोगों को अस्थायी फटाखा लायसेंस जारी किए गए थे। हरदा जिले में फटाखा फेक्टरी में घटित घटना को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 07 फरवरी 2024 को जिले के प्रत्येक थाना स्तर पर फटाखा लायसेंस धारकों की बैठक आयोजित होने जा रही है। जिसमें विस्फोटक सामग्री की सावधानी पर चर्चा एवं आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
मौके पर निरीक्षण दल में शामिल पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी के के त्रिपाठी, कलेक्टर कार्यालय का रीडर सुरेश श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी शिवेन्द्र गुर्जर, चेतराम अहिरवार, सिटी कोतवाली डिंडौरी एम के जामदार, एवं स्टॉफ मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.