एस.डी.एम. कार्यालय की शिकायत पेटी बेकार

58

रेवांचल टाईम्स – मंडला, शासन प्रशासन द्वारा आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं किया जा रहा है जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन से भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है एक अच्छी पहल राजस्व कार्यालय नैनपुर एसडीएम द्वारा शुरू तो की गई है लेकिन उनकी यह पहल असफल होती हुई दिखाई दे रही है इनके द्वारा राजस्व कार्यालय नैनपुर में समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत पेटी लगाई गई है इस शिकायत पेटी के माध्यम से समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है जानकारी मिली है कि ग्राम परसवाड़ा से आवेदन पत्र शिकायत पेटी में दिनांक 22 मई 2025 को डाली गई थी लगभग एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है अभी तक दोनों आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं किया गया है एक आवेदन पत्र कलसो बाई द्वारा दिया गया है और दूसरा आवेदन पत्र मनोज सिंह कुशवाह द्वारा दिया गया है दोनों आवेदन पत्रों का निराकरण अभी तक क्या किया गया है जानकारी नहीं मिल पा रही है इस तरह की लापरवाही राजस्व कार्यालय नैनपुर में चल रही है चर्चा चल रही है कि राजस्व कार्यालय नैनपुर में समस्याओं का निराकरण तेजी के साथ नहीं किया जा रहा है शिकायत पेटी भी बेकार हो गई है लोग आशंका जता रहे हैं कि या तो शिकायत पत्र को गायब किया जा रहा है या फिर निराकरण में विलंब किया जा रहा है बहरहाल जो भी कारण हो उन सभी कारण को दूर किया जाए और शिकायत पेटी में डाली गई शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाए ग्राम परसवाड़ा से दो आवेदन पत्र दिए गए थे उन दोनों आवेदन पत्रों का निराकरण तत्काल किया जाए ऐसी जन अपेक्षा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.