फड़ेज नदी में बना पुल बहा मवई के ग्राम बन्दरबाड़ी नदी में बने पुल बहने से दर्जनों गाँव से टूटा संपर्क

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में लगातार बारिश के कारण नगर सहित ग्रामीण अँचलों में स्थित नदी नालों में भारी उफान देखा जा रहा है और ज्यादा बारिश होने के चलते किसान सहित ग्रामीण भी परेशानी का सामना कर रहे है।
वही दूसरी ओर नदी नालों में बने पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे वनांचलों के ग्रामीण अँचलों निवासरत लोगो का संपर्क टूट गया है और कुछ नदी नालों में बने पुल जो रखरखाव के अभाव के चलते क्षति ग्रस्त हो चुके है और कुछ तो बारिश का पानी का वहाब नही झेल नही सके और वारिस के पानी के साथ ही बह गये।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मवई एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ग्रामों जो नक्सल प्रभावित ग्राम कहे जाते हैं। वही फड़ेज नदी जो छत्तीसगढ़ से निकलकर आती है और फेन नदी में जाकर मिलती है जिसमे बना पुल बह गया, ग्राम पंचायत बंदरबाड़ी में निर्मित पुल के बह जाने से बंदरबाड़ी, टटमा, मालूमझोला और मंगरवाडा गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से कट गया है। इससे इन गांवों में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जो एक गंभीर समस्या है।
इस स्थिति के कारण लोगों का जीवन बहुत ही कठिन हो गया है। दैनिक उपयोग की सामग्री की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, और बीमार होने पर इलाज के लिए कहीं नहीं जा पा रहे हैं।
इस समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द पुल का निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था करना आवश्यक है। इससे लोगों का जीवन सामान्य हो सकेगा और वे अपने दैनिक कार्यों को फिर से शुरू कर सकेंगे।
प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करें और इन गांवों के लोगों को राहत प्रदान करें।