स्कूल चले, सब पढ़ें” अभियान के तहत आम आदमी पार्टी मंडला ने जरूरतमंद बच्चों को दी शैक्षणिक सामग्री
महंगाई के दौर में शिक्षा की अलख जगाने का अभिनव प्रयास
रेवांचल टाइम्स मंडला। शिक्षा को हर बच्चे तक पहुँचाने और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी मंडला द्वारा “स्कूल चले, सब पढ़ें” अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की गई। जिले के कई शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, स्केल, रबर और शार्पनर की संपूर्ण स्टेशनरी किट वितरित की गई।
महंगाई के इस दौर में जब कई परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी मूलभूत ज़रूरतों को भी पूरा करने में असमर्थ हैं, ऐसे समय में यह पहल न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली है, बल्कि उन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित करने वाली भी है। बच्चों को जब उनके हाथों में नई किट मिली, तो उनकी आँखों में उत्साह और चेहरे पर खुशी साफ नजर आई।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के मंडला जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा, “हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और समाज के हर वर्ग को इसमें सहयोग देना चाहिए। हमारा यह प्रयास सिर्फ एक शुरुआत है, हम भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में जिला सचिव अशोक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कछवाहा एवं मंडला विधानसभा प्रभारी शिशु सिंधु भलावी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को सामग्री वितरित की और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस प्रयास की सराहना की और आम आदमी पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि ऐसी सामाजिक सहभागिता लगातार होती रहे, तो जिले के कई बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।
“स्कूल चले, सब पढ़ें” अभियान आम आदमी पार्टी का एक जनसरोकार अभियान है, जो शिक्षा के क्षेत्र में समानता और अवसर सुनिश्चित करने के लिए सतत रूप से चलाया जा रहा है।