गौवंश को नहीं मिल रहा उपचार, विहिप ने उपसंचालक का जलाया पुतला

जिले में पशु चिकित्सा के बुरे हाल, गौ सेवको में नाराजगी
सालो से एक जगह पदस्थ है उपसंचालक तिवारी
रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग के मंडला जिले में बुरे हाल है। जहाँ उपसंचालक श्री तिवारी वर्षो से एक जिले में पदस्थ है और स्थानंतरण होने के बाद भी ले दे के पुनः अंगद के पैर की तरह जमे हुए और इनके कार्य काल मे आये दिन पशु मालिक शिक़वा शिकायतें कर रहे है पर उन शिकायतों को निराकरण हो पा रहा सब सिस्टम गोलमाल तरीके से चलाया जा रहा हैं। इस जिले में कागजो में ही अधिकांश योजनाएं संचालित है।
पशु जिला चिकित्सालय में चल रही है मनमानी
वही जानकारी के अनुसार पशु मालिकों को पशु चिकित्सा का लाभ नही मिल रहा है। यहां तक बीमार पशुओ का उपचार व दवाईयां तक नहीं मिल रही। चिकित्सको की लापरवाही और उपसंचालक की मनमानी से परेशान गौ सेवको और आमजनो में रोष है।
विश्व हिंदू परिषद ने जलाया उपसंचालक का पुतला
वही पशु चिकित्सालय में अनिम्मिताओ को लेकर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकत्र्ताओ ने उपसंचालक कार्यालय का घेराव कर पुतला दहन किया है। सीएम के नाम ज्ञापन एस डी एम को सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया है कि पशु पालन एवं चिकित्सा विभाग उपसंचालक उग्रसेन तिवारी विगत कई वर्षो से मंडला में पदस्थ है। जिला से लेकर ब्लाक के स्तर पशु चिकित्सालय में उपचार की कोई सुविधाएं नहीं है। यहां तैनात चिकित्सा स्टाप नदारद रहता है। इसके अलावा हर वर्ष करोड़ो की दवाईयां क्रय की जाती है
ईलाज के बाद पशु मालिकों नही मिल पा रही दवाइयाँ
वही जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय में दवाईयो का टोटा बना रहता है। और ड्राक्टर अपनी निजी डिस्पेंसरी चला रहे है जहाँ ड्राक्टर इलाज तो सरकारी कर रहे है पर दवाईयां उनके निजी किलीनिक से लेना पड़ता है और अस्पताल में शासन से दवाईयां या वजट आ रहा है वह आखिर जा कहा है ये जाँच का विषय क्योंकि पशुपालन को कभी कभार पशुओ को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाने पर गौसेवको व पालको को बाजार से दवाईयां लेनी पड़ती है। कॉटन पट्टी तक उपलब्ध नहीं रहती है। घायल पशुओ के लिए इमरजेंसी उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है। उपचार के लिए पशुओ को लाने पालको को कई घंटो तक इंतजार कराया जाता है। यहां तक उपचार में लापरवाही बरतने पर कई पशुओ की मौत हो चुकी है। चिकित्सालय में ड्यूटी के समय नदारद रहते हैं और पशुओ के उपचार के लिए कोई नहीं रहता है। चिकित्सक को फोन कर बुलाने पर ही नहीं पहुंचते है। इन अव्यवस्थाओ को लेकर गौ पालको व सेवको के द्वारा कई बार शिकायत उपसंचालक को दर्ज कराई गई लेकिन पशु चिकित्सा के द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया है। गत दिवस भी कटरा क्षेत्र में गौ वंश बीमार हो गई। लोगो का कहना है गौ वंश पागल हो गई जिसके रेस्क्यू करने के लिए गौ सेवक पहुंचे। इलाज के लिए चिकित्सा स्टाप की मदद मांगी गई। यहां तक उपसंचालक को भी जानकारी दी गई लेकिन किसी भी तरह की मदद विभाग से नहीं मिली है। इसको लकर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के द्वारा उपसंचालक कार्यालय पशु पालन व चिकित्सा विभाग का घेराव किया। पशु चिकित्सा में चल रहे गड़बड़झाला को लेकर नारेबाजी की गई। उपसंचालक का पुतला दहन किया गया।