डॉक्टर की नियुक्ति पर कलेक्टर मीणा का किया आभार

दैनिक रेवांचल टाइम्स उकवा: खनिज नगरी केस नाम से विख्यात उकवा नगर में विगत बीस वर्षों से कोई स्थाई चिकित्सक पदस्थ नहीं था,कई बार चिकित्सकों की नियुक्ति हुई पर परन्तु कुछ दिनों बाद उनका तबादला हो गया अथवा पीजी करने बड़े शहर चले गए ,कुल मिलकर इतने बड़े अस्पताल में नियमित रूप से कोई चिकित्सक पदस्थ नहीं रहा,दो दिन पूर्व उकवा में बिजली का करेंट लगने से चिकित्सक के अभाव में एक आदिवासी युवक की असमय मौत हो गई,जिसे न समय पर उपचार मिल पाया न ही बालाघाट लेकर जाने हेतु एंबुलेंस का प्रबंध हो पाया ,जिस कारण सभी ग्राम वासियों में अत्यन्त आक्रोश था, और सभी ने उकवा में एक स्थाई चिकित्सक एवं एंबुलेंस हेतु जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा , और शासन और प्रशासन से गुहार लगाई,जिसे संज्ञान में लेते हुए जिले के संवेदनशील जिला कलेक्टर मृणाल मीना ने इसे बड़ी गंभीरता से लेकर अधिकारियों को तत्काल उकवा में चिकित्सक की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया और जिला कलेक्टर के आदेश पर दूसरे दिन ही डॉक्टर दीपक प्रधान को नियमित रूप से उकवा में रहकर सेवा देने हेतु आदेशित किया गया,जिससे पूरे उकवा में हर्ष व्याप्त है,चुकी उकवा से जिला मुख्यालय की दूरी 45 किलोमीटर दूर होने के कारण अनेक बार उचित उपचार न मिलने के कारण लोगों की जान तक चली जाती है,अब चिकित्सक की नियमित रहने से लोगों को पूरे समय समुचित स्वास्थ लाभ मिल सकेगा,साथ ही बारिश के दिनों में होने वाली मौसमी बीमारियों ,सर्प दंश,रेबीज आदि का उपचार भी ग्राम में ही संभव हो सकेगा,इस अनुकरणीय पहल हेतु आज ग्राम के युवाओं ने जिला कलेक्टर मृणाल मीना के नाम एक आभार पत्र उकवा के नायब तहसीलदार टी एल धुर्वे को प्रदान कर पूरे नगर की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया ,साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी वरुण परतें का भी श्वेत्रीय जनता ने आभार व्यक्त किया , और भविष्य में भी जन हितैषी कार्यों में सहयोग की अपेक्षा रखी है,आज तहसील कार्यालय में उकवा के जागरूक युवा जेम्स बारीक,जय शंकर यादव,संतोष सोनी,तरुण रावल,नितिन कुमार,निशार पांडे,संदीप गजभिए, अमन गौतम सिद्धार्थ खोबरागड़े,जलज दूध मोगरा, ऋतिक साहू,पवन राणा ,मुकेश दीप,नवीन सलामें,जतिन चिलके,अनमोल,आदि ने उपस्थिति प्रदान कर कलेक्टर बालाघाट,नायब तहसीलदार उकवा,खंड चिकित्सा अधिकारी परसवाड़ा,थाना प्रभारी रूपझर आदि का आभार प्रकट किया,