नारायणगंज का बस स्टैंड बना कचरा घर बरसात के पहले ही बुरा हाल

पंचायत एवं जनपद के अधिकारी , जनप्रतिनिधि गहरी नींद में

39

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत नारायणगंज के मुख्यालय की ग्राम पंचायत पडरिया के द्वारा बरसात के आने के पहले नालियां साफ कराने का कार्य किया जा रहा है नालियों से कचरे को निकाल कर बाहर रख दिया गया है जिसे विगत तीन दिनों से हटाया नहीं गया है जिससे आमजनों में खासा गुस्सा नजर आ रहा है और कचरे के प्रदूषण से बीमारियों को भी आमंत्रण दिया जा रहा है ।

आखिर कब तक सजा कर रखा जाएगा मलवा

ग्राम पंचायत पडरिया द्वारा नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है परंतु निकले मलवे और कचरे को व्यवस्थित जगह न फेंक कर बीच बस स्टैंड में निकाल कर रख दिया गया है जिससे आमजनों में अच्छा खासा रोस व्याप्त है और अनेकों बीमारियों को भी आमंत्रण दिया जा रहा है ।

ग्राम पंचायत पडरिया की कार्यशैली पर उठते रहे हैं सवाल

विगत वर्षों में पंचायत पडरिया द्वारा किए गए कार्यों को समय अवधि में न करना गुणवत्ता का ध्यान न रखना पंचायत पडरिया की आदत में आ गया है सूत्रों की माने तो इनकी सुस्त कार्यशैली से जनता परेशान नजर आती है । नारायणगंज के बस स्टैंड से जबलपुर जाने वाली सड़क पर बहुत बड़ा गड्ढा है जिसके निर्माण के लिए राशि पंचायत के खाते में भी आ गई है परंतु आज दिनांक तक गड्ढे की मरम्मत का कार्य पंचायत के द्वारा नहीं कराया जा रहा है ।

जनपद पंचायत नारायणगंज के उच्च अधिकारियों से जनता का निवेदन है कि कचरे को यथा स्थान में फिकवाया जाए और गड्ढे की मरम्मत का कार्य यथा शीघ्र कराया जाए जिससे आवागम में हो रही परेशानी से निजात मिले ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.