राष्ट्रीय पर्व पर ज्ञानदीप स्कूल ने मारी बाजी, चार कार्यक्रमों में हासिल किया प्रथम स्थान
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल ने चार कार्यक्रमों में मारी बाजी स्काउट / गाइड परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम में पाया प्रथम स्थान

रेवाँचल टाईम्स – मंडला “दि मंडला कालेज एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी मंडला” द्वारा संचालित “ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल” ने इस बार स्वतंत्रता दिवस 2025 में चार विधाओं में अपना परचम लहराकर शील्ड प्राप्त किया।
स्काउट परेड में प्रथम, रेडक्रास परेड में द्वितीय, गाइड परेड में तृतीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि का श्रेय सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को जाता है परंतु इनका अथक प्रयास कबीले तारीफ रहा –
बृजमी, पूजा पाठक ने स्काउट/ गाइड एवं रेडक्रास परेड व्यवस्था सम्हाली,नेहा मिश्रा, वर्षा सोनी, श्रीमती अनुलता सोनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कराईं।नव नियुक्त प्राचार्य दिनेश दुबे,रफीक खान का निर्देशन एवं डॉ संजय तिवारी,अजय खोत , विनोद अग्रवाल का कुशल मार्गदर्शन काम आया। सेक्रेटरी संजय तिवारी ने ध्वजारोहण किया , ध्वजारोहण कार्यक्रम में अजय खोत , विनोद अग्रवाल, संजय मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समस्त कार्यक्रमों की तैयारी सभी शिक्षकों ने मिलकर एक साथ कराई सभी कक्षाओं के छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।स्कूल प्रांगण में पालकों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति पूरे कार्यक्रम में रही ।कार्यालय के सभी साथियों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
दि मंडला कालेज एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी मंडला के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा कलेक्टर मंडला सहित सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मंडला श्रीमती वंदना गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता, ए पी सी मुकेश पाण्डे , कब कमिश्नरअखिलेश चंद्रौल,जिला सचिव स्काउट लोक सिंह पदम व सभी शुभचिंतकों ने इस सफलता पर बधाई बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।