तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकराया, परिचालक की मौत, चालक गंभीर

92

मंडला। नेशनल हाईवे-30 पर मंडला-जबलपुर मार्ग के बीच कालपी और धनवाही गांव के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रायपुर से लोहे के पाइप लेकर जबलपुर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस मौके पर पहुंची। डायल-100 पायलट उत्तम साहू और आरक्षक प्रमोद शर्मा ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे चालक व परिचालक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक परिचालक की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल चालक को पहले बीजाडांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे के चलते कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर मार्ग को सुचारु कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.