राजस्व निरीक्षक को बचा रहा राजस्व विभाग …?

35

 

मामला ग्राम परसवाड़ा में तालाब फोड़ने वाले दोषियों को बचाने का
सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत, अधिकारी नहीं कर रहे जांच

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में राजस्व विभाग की मनमानी चरण सीमा पर पहुंच गई है इस विभाग के माध्यम से किसानों के काम नहीं हो पा रहे हैं ढेर सारे काम लटके हुए हैं जिन्हें राजस्व विभाग द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में हो रही शिकायतों का निराकरण भी राजस्व विभाग नैनपुर द्वारा सही तरीके से नहीं किया जा रहा है निराकरण की जगह शिकायत को बंद करने का दबाव बनाया जाता है और शिकायत को लगातार बंद कराया जा रहा है एक ऐसा ही मामला इस समय जांच का विषय हो गया है मामला मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा का है यहां पर नैनपुर के रोहित ठाकुर ने शासकीय तालाब को बीच से फोड़ दिया था जिसकी शिकायत पूर्व में सीएम हेल्पलाइन में की गई थी शिकायत को राजस्व निरीक्षक ने आश्वासन देकर बंद कर दिया था राजस्व निरीक्षक द्वारा कहा गया था कि तालाब को ठीक कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक तालाब को ठीक नहीं कराया गया है इस संबंध में ग्राम के मनोज सिंह कुशवाह ने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है जिसकी सही जांच पड़ताल नहीं की जा रही है जांच पटवारी को.थमा दी गई है जो चर्चा का विषय बना हुआ है सवाल यह है कि क्या उच्च अधिकारियों की जांच पटवारी के द्वारा की जाएगी राजस्व निरीक्षक ने आश्वासन देकर शिकायत बंद कराया था तो उसकी जांच राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया जाना चाहिए कि बिना निराकरण किए शिकायत को कैसे बंद कराया इस संबंध में कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है वही तालाब फोड़ने वाले दोषियों को बचाने का काम राजस्व निरीक्षक और पटवारी
द्वारा किया जा रहा है राजस्व अधिकारी भी दोषियों को बचा रहे हैं कुल मिलाकर यहां पर मनमानी चल रही है और शिकायत को बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है सही जांच पड़ताल यहां पर नहीं की जा रही है शिकायतकर्ता की मांग है कि तत्काल राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया जाए और जिसने तालाब फोड़ा है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.