बेलगाम हुआ राजस्व विभाग …?
मनमानी चरम पर, निराकरण की जगह शिकायत बंद करने का बना रहे दबाव
मामला सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विषयों का
रेवाँचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में राजस्व विभाग की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गई है ।इस विभाग के माध्यम से समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। ढेर सारी राजस्व संबंधी समस्याओं का अंबार इस जिले में लगा हुआ है। इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।प्रधानमंत्री की योजनाओं को इस विभाग के माध्यम से पलीता लगाया जा रहा है। अधिकांश किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि राजस्व विभाग की लापरवाही की वजह से नहीं मिल पा रही है। अनेक किसानों का पंजीयन इस विषय को लेकर नहीं किया जा रहा है। जिन्होंने सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर लिया है उनका मामला काफी लंबे समय से लटका हुआ है। राजस्व विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्रेशन का काम भी नहीं किया जा रहा है। भारी संख्या में फार्मर रजिस्ट्रेशन का काम लंबित पड़ा हुआ है। किसान के राजस्व संबंधी अनेक काम नहीं हो पा रहे हैं ।सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण राजस्व विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। सिर्फ शिकायत बंद करने का काम दबाव बनाकर जोरदार तरीके से किया जा रहा है। एसडीएम ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और राजस्व कार्यालय में पदस्थ बाबू लापरवाही बरत रहे हैं। मनमानी कर रहे हैं और समस्याओं का निराकरण नहीं करने का काम कर रहे हैं ।इस संबंध में सबसे ज्यादा मनमानी.मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के राजस्व कार्यालय द्वारा की जा रही है। यहां पर पदस्थ अधिकारी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं ढेर सारे प्रकरण राजस्व कार्यालय में ही लंबित है ।इसके अलावा फील्ड में भी ढेर सारी समस्याएं लंबित पड़ी हुई है। पटवारी मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं और अपने-अपने क्षेत्र में आकर कोई काम भी नहीं कर रहे हैं। राजस्व विभाग नैनपुर की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच जाने के बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा नियंत्रण की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि इस आशय की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है। इसके बावजूद शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है ।अनेक किसानों का यहां पर पंजीयन नहीं किया जा रहा है ।सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वालों को भी यहां पर कोई फायदा नहीं मिल रहा है। यहां पर फार्मर रजिस्ट्रेशन का काम भारी संख्या में लंबित पड़ा हुआ है। इस संबंध में ग्राम के किसान मनोज सिंह कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है रजिस्ट्रेशन करने के बाद काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि नहीं दी जा रही है। इस संबंध में इन्होंने पूर्व में भी शिकायत की थी लेकिन शिकायत को उस समय यह कहकर बंद कर दिया था कि अगली बार से राशि मिलेगी लेकिन इस बार भी ऐसा संभव नहीं हो पाया है। इसलिए इन्होंने फिर शिकायत की है। जिसका सही निराकरण नहीं किया जा रहा है। बल्कि शिकायत को बंद करने का दबाव बनाया जा रहा है। एक और शिकायत उनके द्वारा की गई है। ग्राम के शासकीय तालाब को नैनपुर के रोहित ठाकुर द्वारा बीच से फोड़ दिया गया है ।इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बावजूद भी कोई सही निराकरण नहीं किया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक द्वारा पूर्व में की गई शिकायत को बंद कर दिया गया कि तालाब को ठीक कर दिया जाएगा शिकायत बंद कर दो लेकिन शिकायत बंद करने के बाद अभी तक तलाव को ठीक नहीं कराया गया। इस संबंध में शिकायत की गई है और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की मांग की गई है। राजस्व विभाग द्वारा तालाब फोड़ने वाले और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस तरह की करतूत राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है। इस संबंध में खबर प्रकाशित की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के कानों में सुनाई नहीं दे रहा है। इसकी वजह से जिले के नागरिकों में राजस्व विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। जन अपेक्षा है तत्काल इस विषय पर कार्यवाही की जाए और राजस्व विभाग की लगाम ठीक तरह से कसी जाए।