थाने के मंदिर से दिनदहाड़े चोरी: पुलिस की नाक के नीचे मां जगदम्बा का मुकुट-छत्र गायब

44

जबलपुर। थाना परिसर में बने जगदम्बा मंदिर से दिनदहाड़े हुई चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहपुरा थाना प्रांगण में स्थित भव्य मंदिर का ताला तोड़कर चोर मां जगदम्बा का हार, मुकुट, छत्र सहित अन्य आभूषण उड़ा ले गए और हैरत की बात यह रही कि थाने के किसी भी कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग खुलेआम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते दिखे। उनका कहना था कि “चोर चाहे आज पकड़ा जाए या कल, लेकिन थाना परिसर के अंदर मंदिर में इस तरह निर्भीक होकर चोरी कर जाना सबसे बड़ी विडंबना है।”

पुजारी का बयान
मंदिर के पुजारी नंदू शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे माता रानी को भोग लगाने के बाद मंदिर में ताला लगाकर वे घर चले गए थे। शाम को आरती के लिए लौटे तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है और अंदर का कीमती सामान गायब है। मंदिर की स्थिति देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक हाथ में थैला लिए हुए दोपहर 3:15 बजे मंदिर परिसर से गुजरता दिखा है। इस आधार पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शहपुरा पुलिस का कहना है कि जल्द ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान को बरामद कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.