कोटा के युवा डॉ नयन प्रकाश गांधी हुए भारत युवा सम्मान से सम्मानित

रेवाँचल टाईम्स – हाल ही में रविवार को भारत की राजधानी नई दिल्ली के ली मेरिडियन भव्य सभागार हाल में भारत सरकार के सतत् विकास ,डिजिटल इंडिया मिशन पर संलग्न वैश्विक उत्कृष्टता मंच द्वारा भव्य मंच पर अर्बन सस्टेनेबल डेवलपमेंट क्षेत्र में बेहतरीन रिसर्च कार्य करने हेतु कोटा शिक्षा नगरी से डॉ नयन प्रकाश गांधी को भारत सेवा सम्मान -2025 प्रशस्ति प्रमाण पत्र ,शिल्ड मोमेंटो से सम्मानित किया।कांफ्रेंस सेक्रेट्री वंदना ने बताया कि गांधी को यह सम्मान माननीय न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरुणाचल प्रदेश ,चेयरमैन स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ तागे ताकी एवं काउंसिल मेंबर ऑफ आईआईटी एवं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कम्युनिकेशन एंड आईटी एवं जाजपुर सांसद डॉ रवींद्र नारायण बेहरा ,कोमोरोस महावाणिज्यदूत केएल गंजू एवं कई गणमान्य की उपस्थिति में मिला ।