जबलपुर शहर कांग्रेस सेवा दल ने महान स्वतंत्रता सेनानी सेवा दल के संस्थापक डॉ, ऐन एस हार्डीकर जी की पुण्यतिथि मनाई

14

रेवाँचल टाईम्स – आज हम आजाद भारत में अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ रह रहे हैं ये उपलब्धि उस समय के तात्कालिक नेताओं मोहनदास करमचंद गांधी पंडित लाल बहादुर शास्त्री लाला लाजपत राय मदन मोहन मालवीय आदि नेताओं की के आग्रह पर डॉ हार्डी कर जी ने सेवादल नाम का संगठन बनाया इस संगठन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को तैयार किया गया वे कार्यकर्ता अंग्रेजों के यातनओं को सहते हुए निरंतर आंदोलन किया तभी हमारा देश आजाद हुआ यह वक्तव्य शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष पंडित सतीश तिवारी जी ने अपने वक्ताव्य मे दिया

आज महान स्वतंत्रता सेनानी सेवादल के संस्थापक डॉ, एन एस हारडीकर जी की 26 अगस्त को पुण्यतिथि के अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल ने गाँधी स्मारक टाउन हाल मे पुष्प अर्पित कर एवं 2 मिनट का मोंन् रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया,
इस पुण्य कार्य मे शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष पंडित सतीश तिवारी शहर कांग्रेस सेवा दल महिला विंग अध्यक्ष एड, मीनाक्षी स्वामी कांग्रेस सेवा दल प्रवक्ता जितेंद्र यादव पार्षद गुड्डू नवी उमेश पटेल राकेश चक्रवर्ती विष्णु विनोदिया अशोक यादव रीना विश्वकर्मा विनय नेमा मुन्ना सेन श्याम सोलंकी महेश मिश्रा आदि सेवा दल के सदस्य एवं पदाधिकारी ने उपस्थित होकर उनके प्रति आदर व्यक़्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.