विषयवार शिक्षको की नियुक्ति अतिरिक्त शिक्षकों को हटाने की मांग तेज

ग्राम पंचायत देवगांव की ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उठाई आवाज़, 15 अगस्त को पारित किया प्रस्ताव
रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला ग्राम पंचायत देवगांव, तहसील घुघरी, जिला मंडला में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गणित और अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन को अवगत कराया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से इन विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।शिक्षको की कमी से बच्चों का भविष्य पूरी तरह से चौपट हो रहा है 28 अगस्त से बच्चों की त्रिमासिक परीक्षाए शुरू हो रही है ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत देवगॉव तथा पालक संघ के द्वारा कई बार इस संबंध को लेकर शिक्षा विभाग मोहगांव को आवेदन निवेदन किया गया । पर अधिकारियो के द्वारा पालक संघ के दिये आवेदन पर कार्यवाही नही की जा रही ।सी,ए सी कोपा सिंह धुर्वे एवं पुरुषोत्तम भवेदी द्वारा कहाँ जा रहा है कि आपके आवेदन पर कोई कार्यवाही नही होगी जो लगे सो कर लो ।

स्कूल में आने जाने का कोई समय तय नही
देवगॉव स्कूल में पदस्थ शिक्षक शत्रुघन और शिक्षिका लक्ष्मी सोनी का स्कूल आने जाने का कोई निर्धारित समय नही है ग्रामीणों के द्वारा कई बार समझाईस दी गई परंतु आदतों में किसी प्रकार का सुधार नही हो रहा ।लक्ष्मी सोनी जो माध्यमिक स्कूल में लगभग पन्द्रह वर्षों से शासकीय माध्यमिक शाला में अटैच करके रखा है
ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव
18 अगस्त 2025 को आयोजित ग्राम सभा में प्रस्ताव क्रमांक 08 पारित किया गया, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवगांव में गणित और अंग्रेजी शिक्षक नहीं हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया विषय वार शिक्षक की नियुक्ति एवं अतिरिक्त शिक्षक को हटाने की कार्यवाही करने का ग्राम सभा मे बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें ग्राम के पदाधिकारि तथा प्रतिनिधि एवं पंच सम्मलित हुए।
जनसुनवाई में फिर गूंजा मुद्दा
ग्रामीणों ने 26 अगस्त 2025 को जिला कलेक्टर को आवेदन जनसुनवाई में दिया। आवेदन में स्पष्ट किया गया कि विद्यालय में विषयवार शिक्षको की नियुक्ति एवं पदस्थ शिक्षको को हटाया जाए ऐसी मांग जिला कलेक्टर से मांग की गई।