जनपद पंचायत अधिकारियों पर अवैध भुगतान का दबाव बनाने का आरोप

220

रेवाँचल टाईम्स – मंडला जनपद पंचायत मंडला अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेंको में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत मंडला के उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर ने कहा कि जनपद पंचायत के खंड अधिकारी, सीईओ एवं ग्राम पंचायत उपसरपंच द्वारा सचिव पर बिना निविदा प्रक्रिया के और बिना मूल्यांकन किए गए कार्य का अवैध भुगतान करने का दबाव डाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जनपद निधि से स्वीकृत इस सामुदायिक स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं किया गया। आरोप है कि निर्माण कार्य न तो विधिवत निविदा प्रक्रिया से कराया गया और न ही तकनीकी मूल्यांकन की औपचारिकता पूरी हुई। इसके बावजूद सचिव पर भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार और दबाव की राजनीति से पंचायत व्यवस्था की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश मार्को का कहना है कि वह नियमों के अनुसार ही कार्य करना चाहते हैं, लेकिन अधिकारियों के दबाव में आना संभव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि वे अवैध भुगतान करने से इंकार करते हैं, तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पंचायत निधि जनता के विकास कार्यों के लिए होती है, लेकिन यदि इस तरह से नियमों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार किया जाएगा तो विकास कार्य प्रभावित होंगे। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि संबंधित उच्च अधिकारी इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं और क्या ग्राम पंचायत ढेंको में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्य की पारदर्शी जांच कराई जाएगी।

इनका कहना है कि
उक्त मामले मे अभी तक जानकारी नहीं है। जनपद उपाध्यक्ष से मौखिक तौर पर बात हुई थी पर दबाव देने वाली बात निराधार है।

प्रतिभा शुक्ला
जनपद पंचायत सीईओ मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.