अतरैला थाना क्षेत्र के जोन्हा,गोहटा और कोनी टमस नदी घाट में खुलेआम अवैध बालू का हो रहा उत्खनन

अतरैला थाना प्रभारी और खनिज अधिकारी मौन

21

रेवाँचल टाईम्स – रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत जोन्हा, गोहटा और कोनी घाट में इस समय अवैध बालू का उत्खनन जारी है, लेकिन अतरैला थाना प्रभारी और खनिज अधिकारी इस मामले में मौन हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अतरैला थाना प्रभारी की सरपरस्ती में थाना क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार और जोन्हा टमस नदी घाट में खुलेआम अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। इस स्थिति के कारण कभी नशे के खिलाफ और न ही अवैध उत्खनन या परिवहन पर कोई ठोस कार्रवाई की जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि यह उनकी जीवनशैली को भी प्रभावित कर रहा है। जोन्हा सहित अन्य क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू उत्खनन और परिवहन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध उत्खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने समय पर कदम नहीं उठाए, तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस संबंध में जब भी खनिज अधिकारी रीवा को फोन लगाया जाता है तो उनके द्वारा फोन रिसीब नही किया जाता है और कार्यालय जाओ तो कभी कार्यालय में मिलती नही है। जिसे लेकर जनचर्चा का विषय बना हुआ है कि खनिज महिला अधिकारी और चुने हुए जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।

इस प्रकार, जोन्हा, गोहटा और कोनी टमस नदी घाट में अवैध बालू उत्खनन की समस्या ने स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बना दिया है, और अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.