मनगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सोने-नकदी के साथ आरोपी गिरफ्तार, चोरों व नशा कारोबारियों के हौसले पस्त

23

सोने के आभूषण एवं नगदी सहित
1 आरोपी को चोरी गये मसरुका के साथ मनगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लगातार कार्यवाही से चोरों एवं नशा कारोबारियों के हौशले पस्त।

रेवाँचल टाईम्स – रीवा के मनगवां थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मनगवां थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रफुल्ल तिवारी उर्फ राम तिवारी पिता गोकरण प्रसाद तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी तिवनी अठभैयन टोला थाना मनगवां को गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर काफी अथक प्रयास के बाद मय चोरी गये 40000 रुपये का मंगलसूत्र और 20000 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।

जिसके विरुद्ध थाना मनगवां के अप.क्र. 449/2025 धारा 331(3), 305(a) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया इसके बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहा से आरोपी को केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।

कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड, प्रआर. 49 अवधेश तिवारी, प्रआर. 984 जय सिंह, प्रआर. 559 बलराम पासी, प्रआर. 713 आशीष सिंह, आर. 401 अमरीश सिंह, 616 अवनीश तिवारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.