एक वर्ष भी नहीं चली लोक निर्माण विभाग की सड़क,रोड के उड़े परखच्चे।

राहगीर परेशान,सम्बंधित विभाग बेखबर।
रेवाँचल टाईम्स – रीवा जिले में इस वक्त हर विभाग के निर्माण कार्यो की दुर्दशा देखने को मिल रही है चाहे ग्राम पंचायत हो, जनपद पंचायत हो, लोक निर्माण विभाग हो,पीएमजीएसवाई विभाग हो,पीआईओ विभाग हो, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग हो, एमपीआरडीसी विभाग हो, एनएचआई विभाग हो या अन्य निर्माण एजेंसी हो जिनके निर्माण कार्य के 5 छः माह बाद ही निर्माण कार्यो की पोल सामने आ जाती है।
लेकिन सम्बंधित विभाग द्वारा कभी उक्त ठेकेदारों के ऊपर कोई कार्यवाही नही की जाती है बहुत हुआ तो ठेकेदार द्वारा पैच करना शुरू कर दिया जाता है।
इसी तरह से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई मनगवां तहसील अंतर्गत लालगांव वाया मठा-घोपी सड़क मार्ग की स्थिति देखने को मिल रही है जो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा जून 2024 में करोड़ों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया था। लेकिन विभाग के इंजीनियर और एसडीओ के मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग की गया। जिसका नतीजा है कि एक वर्ष में ही सड़क पूरी तरह उखड़ गई जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए, कही कही दलदल भी गया है।
हालात ये है हल्के वाहन भी सड़क पर नहीं चल पा रहे। यहां तक की देखा गया कि महिलाएँ तक फंसे वाहनों को धक्का देती नजर आयी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क अब वाहन चलाने लायक नहीं रह गई है और किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
जिसके लिए ग्रामीणों और राहगीरों ने जिला कलेक्टर से मांग की है
संबंधित ठेकेदार के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए एजेंसी को निरस्त किया जाय। सड़क की अतिशीघ्र मरम्मत कराकर आवागमन बहाल किया जाय।
भविष्य में ऐसे घटिया निर्माण की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जवाबदेही तय की जाय।