नवरात्रि पर्व में धार्मिक मर्यादा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल का कलेक्टर को आवेदन

रेवांचल टाईम्स – मंडला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, जिला मंडला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से जिला कलेक्टर महोदय को एक महत्वपूर्ण आवेदन सौंपा। आवेदन में नवरात्रि पर्व की गरिमा एवं धार्मिक मर्यादा को बनाए रखने तथा जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई आवेदन में स्पष्ट कहा गया कि नवरात्रि अवधि में मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के आसपास मांस-मदिरा की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित की जाए साथ ही चल समारोहों में केवल देवी-भक्ति गीत एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के प्रयोग की अनुमति हो शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए यह मांग की गई कि गरबा-डांडिया कार्यक्रम रात्रि 11 बजे तक सीमित रहें। महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजकों पर हो तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाए इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष ललित हिड़ाऊ, नगर मंत्री – रीतेश कच्छवाहा, नगर संयोजक – आकाश प्रताप सिंह द्वारा आवेदन दिया गया एवं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे संगठन ने प्रशासन से मांग की कि धार्मिक मर्यादा एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तत्काल जारी किए जाएं