प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रेवाँचल टाईम्स- मंडला में आयोजित किया गया है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मंडला जिले के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे आज के कार्यक्रम में जनमानस की सक्रिय भूमिका रही फग्गन सिंह कुलस्ते दीप प्रजललन कर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया 25 लोगों को चिन्हित कर मोतियाबिंद के फ्री ऑपरेशन के लिए देवजी नेत्रालय जबलपुर ले जाया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता बंधुओं एवं डॉक्टर टीम उपस्थित रहे।
जय हिन्द जय भारत