बाल विवाह उन्मूलन की ली शपथ
रेवाँचल टाईम्स – बजाग सरवाही स्थित शास. एकीकृत हाई स्कूल मे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से प्रदीपन संस्था डिंडोरी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्म गुरुओं एवं समाज के लोगो ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ ली।
धर्मगुरुओं एवं शिक्षकों ने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना सभी का दायित्व है और धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार से बाल विवाह को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने समाज को संदेश दिया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन है बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बनाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीपन संस्था के योगेंद्र सिंह पुशार्वे, मंसूद टांडिया एवं शिक्षक सुदीन सिंह धुर्वे, सोहन लाल यादव, सोमती टांडिया, मोहन सुरेश्वर, एवं समस्त स्टाफ ने बताया कि धार्मिक नेताओं की पहल से समाज में बड़ा संदेश जाएगा और आमजन इस बुराई के खिलाफ अधिक जागरूक होंगे,