मंडला के पांडुतला टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और लूट पाट कंप्यूटर वा अन्य समान तोड़ने के बाद करीब 1 लाख 13 हजार रुपए की लूट

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/ नेशनल हाईवे तीस पर छत्तीसगढ़ सीमा से लगे पांडुतला टोल प्लाजा पर विगत दिनों शनिवार की बीती दरमियानी रात को कुछ बदमाशों ने तकरीबन 11 बजे के बाद में टोल कर्मियों पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। इसके पहले टोल कर्मचारी कुछ समझ पाते बहुत देर हो चुकी थी। पूरा मामला ट्रक ड्राइवरों से ओवरलोडिंग चार्ज को लेकर के तकरीबन तीन घंटे के बाद की हैं। पांडुतला टोल मैनेजर वरुण तोमर की शिकायत अनुसार 19 सितम्बर की दरमियानी रात को मुकेश सैयाम, सुदर्शन, रंजीत साहू, संतोष और संदीप के साथ लगभग पंद्रह अज्ञात बदमाशों ने लाठी और डंडे लेकर के रात में टोल प्लाजा पहुंचे और बूथ में लगे काँच साथ ही कंप्यूटर सिस्टम के साथ तोड़ फोड़ करते हुए काउंटर में रखें करीब एक लाख तेरह हजार रुपए की लूट की गई। साथ ही मारपीट करते हुए बदमाशों ने टोल कर्मचारी करण सिंह ऊईके और आशुतोष प्रजापति को घायल किया गया। साथ ही बूथ पर लगे कांच को तोड़ फोड़ करते बूथ में रखे कर्मचारियों के चार मोबाइल फोन को तोड़ा गया। इसके साथ ही मौके पर खड़े बोलेरो वाहन की कांच को भी तोड़ा गया और बाद में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद में जाते समय दो मोबाइल फोन भी साथ में ले गए जिसकी शिकायत गढ़ीं थाने पर टोल प्लाजा मैनेजर वरुण तोमर के द्वारा कर दी गई हैं।
प्राप्त जानकारीनुसार गढ़ीं थाना प्रभारी ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत धारा 3(2) ड के साथ साथ बीएनएस की 115(2), 296, 310 (2) सहित 351(3) धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं। मामले में शामिल सभी आरोपी फरार बतलाए जा रहें हैं। थाना प्रभारी ने बतलाया हैं कि सभी आरोपियों की तलाश जारी हैं। जैसे ही पकड़ में आते हैं सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।