लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया के गृह जिले में मनमानी

जल जीवन मिशन में हो रही भारी गड़बड़ी नागरिकों मेंभारी आक्रोश

34

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीमंत्री संपतिया के गृह जिले मंडला में यूं तो कई तरह की मनमानी

हो रही है लेकिन यह जिस विभाग की मंत्री हैं इस विभाग के काम में ज्यादा गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना इस जिले में शासन प्रशासन की लापरवाही की वजह से सा कार नहीं हो पा रहा है चर्चा चल रही है कि जल जीवन अंतर्गत संपूर्ण मंडला जिले में सही काम नहीं कराया जा रहा है लगातार गड़बड़ी की जा रही है समय सीमा के अंदर जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं अभी तक एक भी कार्य सही तरीके से इस जिले में इस योजना के अंतर्गत पूर्ण नहीं हो पाए हैं कोई ना कोई समस्या शेष रह गई है जिसे दूर नहीं किया जा रहा है बताया जा रहा है कि इस संबंध में भारी गड़बड़ी की जा रही है गुणवत्ता को ताक में रखकर काम कराए जा रहे हैं ठेकेदार लापरवाही कर रहे हैं और शासन प्रशासन के अधिकारी हाथ पैर हाथ रखे हुए बैठे हुए हैं मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत भारी गड़बड़ी की जा रही है यहां पर प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन नहीं किया गया है अधिकांश घरों में नल कनेक्शन कर तो दिया गया है लेकिन कई घर ऐसे हैं जिनमें अभी भी कनेक्शन करना शेष रह गया है मांग करने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं किया जा रहा है यहां पर प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन देने का काम पूरी तरह पूर्ण नहीं किया जा रहा है वार्ड नंबर तीन में पानी की सप्लाई टेस्टिंग के दौरान सही नहीं हो रही है लगातार टेस्टिंग का काम नहीं किया जा रहा है सभी तरह के काम यहां पर जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण नहीं किया जा रहे हैं पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जा रही है जिसकी वजह से नागरिकों की परेशानी बढ़ रही है और इनमें आक्रोश भी बढ़ रहा है लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर को भी आवेदन पत्र दिए गए सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई और 7 जनवरी 2025 को जनकल्याण शिविर में जल जीवन मिशन की शिकायत की गई है लेकिन अभी तक निराकरण नहीं किया जा रहा है जल जीवन मिशन के सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन करने की मांग की गई है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है संपूर्ण मंडला जिले में भारी गड़बड़ी हो रही है और संबंधित मंत्री चुपचाप क्यों बैठी हुई है लोग सवाल कर रहे हैं लोगों का आरोप है कि मंत्री के संरक्षण में ही लापरवाही और गड़बड़ी हो रही है जिसकी वजह से मंत्री के खिलाफ भी लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है लोगों का आग्रह है कि शीघ्र ही मंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें ग्राम परसवाड़ा सहित सभी ग्रामों में संपूर्ण मंडला जिले में जल जीवन मिशन का कार्य बेहतर तरीके से कराया जाए ऐसा प्रयास शासन प्रशासन के अलावा संबंधित मंत्री द्वारा भी किया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा ऐसी जन अपेक्षा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.