7.50 लाख रूपए से लगाए सिर्फ तीन हाई मास्क लाइटें

मवई ग्राम पंचायत बिना निविदा के कराए काम, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत मवई की ग्राम पंचायतो में जमकर मनमानी से संसाधनो की खरीदी और निर्माण कार्य कराए जा रहे है। यहां पंचायतो में ना प्रस्ताव बनाए जा रहे है और ना ही एजेंसी व संस्था से कोटेशन लिए गए है। ग्राम पंचायत मवई में ही करीब 7.50 लाख रूपए से सिर्फ तीन हाई मास्क लाइटें लगाई गई। ग्रामीणो के आरोप है कि पंचायत की मिलीभगत से निम्र स्तर की लाइटें लगा दी गई और मनमाने बिल पास कर बालाघाट के विक्रेता का भुगतान कर दिया गया है। इस मामले की शिकायम सीएम हेल्पलाइन में की गई लेकिन अभी तक कोई जांच कार्रवाई नहीं की गई है।
बताया गया है कि ग्राम पंचायत मवई में प्रकाश व्यवस्था बस स्टेंड लेकर दो अलग स्पॉटो में एलईडी लाइटें लगाई गई। जिससे की मुख्य मार्ग पर रात्रि के समय आवाजाही में ग्रामीणो को सहूलियत हो सके। यहां ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायती नियमो का कोई पालन नहीं किया गया है। ग्रामीणो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर बताया है कि पंचायत के द्वारा एलईडी हाई मास्क लाइटे लगाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव नहीं बनाया है और ना ही किसी प्रतिष्ठान एजेंसी से कोटेशन लिया। आरोप है कि पंचायत के द्वारा लाइट विक्रेता से सांठगांठ कर निम्न स्तर लाइटें ली गई। यहां बस स्टेंड में लाइट लगाने के लिए करीब 25 फिट का पोल लगाया गया। इसके ऊपरी सिरे पर आठ सौ से लेकर 1000 रूपए तक की पांच एलईडी लाइटें लटका दी गई। ऐसे ही दो अलग स्पॉटो में प्रकाश व्यवस्था की गई। इन तीन हाईमास्क लाइटें लगाने में बमुश्किल एक लाख रूपए भी खर्च नहीं आता है लेकिन पंचायत के द्वारा सांठगांठ कर लाइट विके्रता की फर्म के नाम पर प्रति पोल हाईमास्क लाइटो के लिए करीब 2.50 लाख का भुगतान किया गया। तीन हाईमास्क हाईलाइटो के लिए करीब 7.50 लाख रूपए खर्च किए गए है। इस तरह पंचायतो में मनमाने काम कराए जा रहे है और शासन को लाखो रूपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणो के द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।