
रेवाँचल टाईम्स – बजाग करंजिया विकासखंड के ग्राम झनकी में निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के गुणवत्ताहीन निर्माण कराए जाने ग्रामीणों की शिकायत पर तीन सदस्यीय खंडस्तरीय जांच दल भवन की तकनीकी जांच करने पहुंचा। बुधवार को बजाग तहसीलदार भरत सिंह बट्टे, आर ई एस विभाग के एसडीओ बिरसिंह तिलगाम, बी आर सी बृजभान सिंह गौतम ने भवन की जांच की। अधिकारियों ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच कर प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपने की बात कही है बीते दिनों अनुविभागीय अधिकारी रामबाबू देवांगन के क्षेत्र भ्रमण के दौरान झनकी माल के ग्रामीणों ने ग्राम में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र का घटिया निर्माण कराए जाने की शिकायत की थी ग्रामीणों ने बताया था कि भवन के कई हिस्सों में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे है भवन की छत एवं छज्जा में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है साथ ही भवन के घटिया निर्माण से क्षेत्र के लोगों को मिली सौगात का सही फायदा नहीं मिल पाएगा।भवन के निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है ग्रामीणों की शिकायत के बाद भवन की गुणवत्ता की तकनीकी जांच हेतु जांच दल गठित किया गया था।जिनके द्वारा भवन के सभी हिस्सों की बारीकी से जांच की गई।इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी परखी गई।।