शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में एन एस एस दिवस पर आयोजन

13

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला- शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) की 56वीं स्थापना वर्षगाठ बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा उपस्थित हुए lकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती पूजन से किया गया तत्पश्चात छात्रों ने एनएसएस एंथम प्रस्तुत किया, एन एस एस यूनिट की छात्रा लक्ष्मी पटेल ने प्रभावशाली भाषण देकर राष्ट्रीय सेवा के महत्व को उजागर किया l
मुख्य अतिथि विनोद कछवाहा ने एनएसएस स्वयं सेवको को उनके कार्यों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा मुक्ति,पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा,समाज सुधार और रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कल्पना नामदेव ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और और राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से अवगत कराया l मंच संचालन श्री विपिन लखेरा ने किया lएनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली भी निकाली गई l रैली विद्यालय से शुरू होकर कलेक्ट्रेट ऑफिस,बंजर क्लब, बैगा बैगी चौक,आदिवासी जनजाति कार्यालय,एसपी ऑफिस होते हुए पुनः विद्यालय तक संपन्न हुई l रैली का मार्गदर्शन एनएसएस प्रभारी प्रवीण अग्रवाल, शिक्षक संजय धनगर एवं जय नामदेव ने किया इस अवसर पर विद्यालय परिवार से सुश्री मुक्तl खाखा, वंदना श्रीवास्तव,आर के हरदाहा,श्री राम जोशी, शैलेश जयसवाल कन्हैया बरमैया,मुकेश चौरसिया, बीके चौरसिया,सी के नंदा,कीर्ति शुक्ला,शालिनी साहू,ज्योति मिश्रा, सुजाता शर्मा, रंजना पांडे,अपराजिता पाठक, सोनल अग्निहोत्री, सारिका तिवारी ने योगदान दिया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.