एक दिन,एक घंटा ,एक साथ,मिलकर किया श्रमदान

जनपद एवं सी एच सी के कर्मचारियों ने निभाई सहभागिता

20

रेवांचल टाईम्स – बजाग स्वक्षता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को स्वक्ष्छता का विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारियों सहित अस्पताल के अमले ने साफ सफाई अभियान में सहभागिता निभाई। इस आयोजन में सभी कर्मचारियों ने एक दिन, एक घंटा, एक साथ की गतिविधि में सम्मिलित होकर परिसर की साफ सफाई की। अस्पताल परिसर में लगी खरपतवार को हाथों से उखड़कर एवं फैले हुए कचरे को झाड़ू की मदद से साफ कर श्रमदान किया गया।इस मौके पर जनपद एवं अस्पताल के कर्मचारियों ने स्वक्ष्छता ही सेवा की शपथ ग्रहण की। और अपने आसपास सदैव साफ सफाई रखने का संकल्प लिया। इस आयोजन के दौरान सी एच सी के बीएमओ डॉ विपिन राजपूत,मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश्वर ठाकुर, डॉ नयन सिंह , समग्र स्वक्ष्छता अभियान के ब्लॉक कोआर्डिनेटर नवल सिंह कुलस्ते,प्रभारी बीपीओ विधान सिंह परस्ते, ब्लॉक समन्वयक शिवदयाल सोनी , जनपद के कर्मचारियों सहित अस्पताल की स्टॉफ नर्स एवं समस्त अमला शामिल रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.