ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की मची लड़ाई, बाधित हो रही बच्चों की पढ़ाई
कार्यकर्ता का किया गया सामाजिक बहिष्कार, और बच्चों को नहीं भेजा जा रहा केन्द्र
रेवाँचल टाईम्स- मण्डला, जिले के पुलिस थाना निवास के अन्तर्गत ग्राम जंगलिया के पगड़ीटोला में संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच लगभग 6 माह से घमासान विवाद चल रहा है। विगत दिवस इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को करते हुए ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसे एवं उसके परिवार को समाज से बन्द कर दिया गया है एवं उसे एवं उसके पति के साथ गाली गलौज किया जाता है और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है साथ ही बताया गया कि अब दिनांक 20 सितम्बर 2025 से यहॉ के लोग अपने बच्चों को ऑगनबाड़ी केन्द्र नहीं भेज रहे हैं जिससे नन्हे मुन्हे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि अन्य ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह के अन्तर्गत बच्चों के लिए अनेक गतिविधियॉ संचालित की जा रही हैं लेकिन यहॉ के बच्चे इन गतिविधियों से वंचित हो रहे हैं और यहॉ की ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने केन्द्र की रिपोर्टिंग नहीं कर पा रही है। पीडि़ता द्वारा बताया गया कि कुछ तथाकथित लोगों की वजह से उसका परिवार मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा है। उक्त मामले की शिकायत पीडि़ता द्वारा महिला आयोग से भी करते हुए मॉग की गई है कि बच्चों को शीघ्र ऑगनबाड़ी केन्द्र भिजवाया जाये एवं दोषियों के विरूध्द कार्यवाही की जाये।