पीएम श्री विद्यालय में बैगलेस डे गतिविधियां आयोजित

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर मंडला में शासन के निर्देशानुसार बैगलेस डे गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं,जिसका उद्देश्य पारंपरिक किताबों और बैग से हटकर व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर दिया जाना है,इसके साथ ही शिक्षा को रोचक, तनावमुक्त, अनुभवात्मक बनाना है।इस अवधि में विद्यार्थी कला, खेल,नाटक,संगीत,विज्ञान प्रयोग,साहित्य आदि के द्वारा ज्ञान अर्जित करते हैं। विद्यालय प्राचार्या विभा मिश्रा ने बताया ये गतिविधियां उनकी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को बढ़ाती हैं ,विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं भी उत्सुकता से शामिल हो रही हैं ।