महामंडलेश्वर स्वामी अजय रामदास के प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने अखिल भारतीय लोधा लोध लोधी क्षत्रिय समाज संगठन ने राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

48

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा – वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के थाने में दर्ज एक फर्जी पत्र भेजे जाने संबंधी प्रकरण, जो कि प्राथमिक रूप से किसी अज्ञात के ऊपर दर्ज किया गया था, जिसकी जांच में स्वामी अजय रामदास द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया गया था, एवं तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा स्वामी जी को अवगत कराया गया था, कि आपके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, इस कारण लगभग 6 वर्षों तक उक्त प्रकरण लंबित था, पर उक्त प्रकरण मे इसी वर्ष उनके नाम पर अनेक धाराएँ लगाकर उन्हें आरोपी बना दिया गया, जो कि पूर्णतया निराधार एवं कूटरचित हैं, और उक्त आरोप सरासर गलत हैं। विगत दिनों जब रामदास को प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई, तब स्वामीजी पर उपरोक्त प्रकरण में असली आरोपियों को बचाते हुए द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गई एवं सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में भी उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से निम्नस्तर का झूठ फैलाया गया, एवं स्वामी जी के ऊपर कई प्रदेशों में सैंकड़ों मामले दर्ज हैं ऐसा प्रचार किया गया, जबकि सच्चाई यह है कि इस प्रकरण के अलावा उनके ऊपर पूरे भारत देश में कहीं भी कोई अन्य प्रकरण दर्ज नहीं है। आज स्वामी रामदास जी के समर्थन में अखिल भारतीय अखिल भारतीय लोधा लोध लोधी क्षत्रिय समाज संगठन छिंदवाड़ा ने महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम सौंपकर मांग की है कि (1) स्वामी जी को पर्याप्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए (2) उनके यात्रा, कार्यक्रम और निवास स्थलों पर भी पुलिस की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए (3) झूठ एवं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए (4) आवश्यकता हो तो किसी केंद्रीय जाँच एजेंसी से प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराई जाए (5) समाज में शांति और विश्वास बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क रहे। संगठन ने चेतावनी दी है हम शांति एवं कानून व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, पर अपने बीच के निर्विबाद संत को न्याय दिलवाने एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु, मजबूरी में आवश्यक कदम उठाने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी । इस अवसर पर अतरलाल पटेल अध्यक्ष, सुखलाल वर्मा कोषाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजिका नेहा दिनेश वर्मा ,सोनम वर्मा, जी.पी. वर्मा पूर्व अध्यक्ष आलोक संघ, रामशरण पटेल, जी एल वर्मा दिनेश वर्मा बलवंत वर्मा, विष्णु वर्मा, गंगाराम वर्मा, संतराम जंघेला, आलोक संघ, जयभूषण वर्मा, संतोष पटेल, महेन्द्र पटेल, अरविंद पटेल, चतरू पटेल, निरंजन पटेल, भागरथी वर्मा, बैजू पटेल, धनराज वर्मा. हरिप्रसाद वर्मा, द्वारका वर्मा, डा. विपिन वर्मा अध्यक्ष ओ.बी.सी महासभा, नेमीचंद वर्मा, नारायण वर्मा, राष्ट्रीय सचिव एड. देवेन्द्र वर्मा,अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एड. पवन वर्मा, नंदू वर्मा, राय वर्मा, रज्जन वर्मा, विक्रांत वर्मा, हरिओम वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे एव्ं किसान मोर्चा से संजय सक्सेना व उनके साथियों का भी समावेश रहा।
अखिल भारतीय लोधा लोध लोधी क्षत्रिय समाज संगठन छिंदवाड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.