सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

45

रेवांचल टाइम्स बीजाडांडी मंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य का आयोजन किया गया जिसमें जबलपुर से प्रतिष्ठित विशेषज्ञों का दल आया औरसैकड़ों मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही जरूरतमंदों को चश्मे व अन्य सामग्री वितरण किए गए कार्यक्रम के पूर्व 75 पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष रतन ठाकुर संयोजक विजय आनंद मरावी जिला उपाध्यक्ष राजेश जैन एवं वेदप्रकाश कुलस्ते ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर आशीष ज्योतिषी मंडल अध्यक्ष डुमारी लाल कुम्हरे जाकिर हुसैन आदित्य मिश्रा पुसवा उड्डे अजीत श्रीवास्तव विकास यादव मिश्री लाल यादव विजेंद्र यादव राजेंद्र पट्टा राजेश तिवारी राहुल सिसोदिया श्रीमति अलका कुम्हरे श्रीमती हेमलता यादव श्रीमती अमरावती गौठरिया सुभाष कुलस्ते अंकित मरकाम घनश्याम पाठक बद्रीप्रसाद यादव दिलराज यादव बलदेव पारते हर्षित यादव अंकित यादव हरि परते समेत जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे॥

Leave A Reply

Your email address will not be published.