खेरमाई माता को चढ़ाई गई 201 मीटर लंबी चुनरी

दैनिक रेवांचल टाइम्स अंजनियां।नवरात्रि के पांचवें दिन अंजनियां में चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।ग्राम में जगह-जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया। यात्रा का समापन खेरमाई मंदिर पर हुआ। भक्तगण विगत वर्ष से भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं। इस साल नवरात्रि के दौरान शीतला मंदिर से 201 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा की शुरुआत हुई।ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा बस स्टेंड इंदिरा चौक होते हुए खेरमाई मंदिर पहुंची, जहां लोगों ने खेरमाई माता को चुनरी चढ़ाई।
चुनरी यात्रा का महत्व
गौरतलब है कि अंजनियां में चुनरी यात्रा का बड़ा महत्व है।इस यात्रा में पूरे अंजनियां ग्राम के लोग शामिल होते हैं।विगत वर्ष से प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा की शुरुआत शीतला मंदिर से होते हुए ग्राम के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई ग्राम के खेरमाई मंदिर पहुंची। इस यात्रा में शामिल भक्त संगीत की धुन पर माता की भक्ति में थिरकते नजर आए।