“₹15 लाख की 12 किलो चांदी चोरी का खुलासा: नौकर निकला चोर, कोतवाली पुलिस ने किया माल बरामद

363


जितेन्द्र अलबेला द्वारा
रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा शहर के रघुवंशी पुरा शक्ति चौक स्थित एक चांदी के जेवर बनाने के कारखाने से हुई 15 लाख रुपये कीमत की 12 किलो शुद्ध चांदी की चोरी का सनसनीखेज मामला कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी की इस बड़ी वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी ने अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया पूरा 19 किलो रॉ-मटेरियल (शुद्ध चांदी 12 किलो) बरामद कर लिया है।
​ऐसे सामने आई चोरी की घटना
​प्रार्थी संतोष सोनी ने दिनांक 24/09/2025 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ‘वी पी एण्ड सन्स’ कारखाने से 23/09/2025 को स्टॉक मिलान के दौरान लगभग 19 किलो चांदी की पायल बनाने की चैन (रॉ-मटेरियल) चोरी हो गई है, जिसकी शुद्ध चांदी का वजन करीब 12 किलो और कीमत 15 लाख रुपये है। प्रार्थी ने अपने कर्मचारी सचिन सोनी पर संदेह व्यक्त किया था, जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 577/25 धारा 305 बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
​पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष टीम
​जिले के एक बड़े व्यापारी के कारखाने से इतनी भारी मात्रा में चांदी की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने तत्काल अपराधी की धरपकड़ के लिए निर्देश जारी किए। नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली आशीष धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
​गठित टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया और संदेही सचिन सोनी की तलाश सिवनी, लखनादौन, चौरई समेत कई संभावित स्थानों पर शुरू की।

​बस स्टैंड के पीछे से पकड़ा गया आरोपी

​लगातार प्रयासों के बाद, पुलिस टीम ने दिनांक 26/09/2025 को संदेही सचिन सोनी (उम्र 26 साल) को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से धर दबोचा। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
​बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए बना चोर

​आरोपी सचिन सोनी ने खुलासा किया कि उसने अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया कि वह पिछले पांच महीनों से धीरे-धीरे, आधा-आधा किलो करके चांदी का रॉ-मटेरियल चुराता रहा और उसे अपने घर में छिपाता रहा। चांदी का भाव लगातार बढ़ने के कारण उसने अभी तक माल बेचा नहीं था और वह दीपावली के समय इसे कहीं ठिकाने लगाने की फिराक में था।
​पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल 19 किलो चांदी की चैन (शुद्ध चांदी 12 किलो, कीमत ₹15 लाख) बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

​पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
​इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, सागर डहेरिया, शैलेन्द्र राजपूत और सायबर सैल के प्रआर. नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी जाबांज पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की

Leave A Reply

Your email address will not be published.