विभागीय संभाग स्तरीय खो-खो एवं कबड्ड़ी क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई
दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मण्डला वंदना गुप्ता , सहायक संचालक रंजीत गुप्ता , छेत्र संयोजक विष्णु सिंगोर एवं जिला खेल अधिकारी मंगल सिंह पन्द्रे , संभागीय क्रीड़ा प्रभारी संदीप वर्मा के मार्गदर्शन विभागीय खेल कैलेंडर जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के अनुसार दिनाँक 26-09-2025 को विभागीय संभाग स्तरीय खो-खो क्रीडा प्रतियोगिता रामनगर जिला मण्डला में नारायण सिंह पट्टा विधायक विधानसभा छेत्र बिछिया एवं वंदना गुप्ता सहायक आयुक्त मण्डला , सकुना मरावी सरपंच रामनगर , मंगल सिंह पन्द्रे जिला क्रीड़ा प्रभारी मण्डला , महादेव हरदहा प्राचार्य के अतिथ में सम्पन्न हुई , वंही दिनाँक 27-09-2025 को विभागीय संभाग स्तरीय कबड्ड़ी क्रीडा प्रतियोगिता नैनपुर जिला मण्डला में अमित चतुर्वेदी बी.ई.ओ.नैनपुर , गुरु देव झारिया प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर , मंगल सिंह पन्द्रे जिला क्रीड़ा प्रभारी मण्डला दिलिप शरणागत प्राचार्य , की उपस्थिति में सम्पन्न हुई , उपरोक्त दोनों क्रीड़ा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डी.एस. ठाकुर पी टी आई, शंकर दयाल वाजपेई मा.शिक्षक , गौतम सूर पी टी आई , लीला सिंह पन्द्रों पी.टी.आई , अवध कुमार पटैल पी.टी.आई., दिनेश बघेल पी टी आई राजेंद्र मरावी मा.शिक्षक ,जनक राम परते अधीक्षक , चन्द्र प्रकाश उइके अधीक्षक , महेश मरावी पी टी आई , के भास्कर राव पी टी आई , संतोष धुर्वे पी टी आई , दिनेश वरकड़े पी टी आई, बालकृष्ण उइके पी टी आई, शरद जंघेला पी टी आई आदि का विशेष योगदान रहा , संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में चयनित 72 खिलाड़ी छात्र/छात्रा विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कुक्षी जिला धार में दिनाँक 04-10-2025 को सहभागिता करेंगें , वंही संभाग स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में चयनित जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी छात्र / छात्रा दिनाँक 28-09-2025 को विभागीय राज्य स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में नैनपुर जिला मण्डला में सहभागिता करेंगें , सभी चयनित खिलाड़ी छात्र/छात्रा को नितिन ठाकुर पार्षद , राजाराम शर्मा पार्षद , राहुल विश्कर्मा , विपिन कुजूर , संतलाल परते , राजकुमार बाबरिया , नवीन चोरशिया , प्रदीप समुद्रे , शिरीश माहुले , अजीत चौधरी , के. डी. बैरागी , जमादार धुर्वे , मधु कछवाहा , नीलू जयसवाल , बिंदु पिल्ले , सीमा थोर्ट ,एवं अतिथियों व खेल प्रेमियों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई,